Tuesday , October 3 2023
Home / Main slide / चार सीटों के लिए 44 प्रत्याशी मैदान में

चार सीटों के लिए 44 प्रत्याशी मैदान में

विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिले की चार विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए सोमवार को नाम वापसी प्रक्रिया में एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। ऐसे में अब कुल 44 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। सोमवार देर शाम प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया।
maha-sangram_1487009591 (1)
 

गौरतलब है कि बीते दिनों नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद कुल 59 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच में पांच नामांकन पत्र अवैध घोषित किए गए जिससे 54 प्रत्याशी मैदान में रह गए। इस बीच सोमवार को हुई नाम वापसी प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। ऐसे में अब 44 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।

दरअसल आलापुर विधानसभा क्षेत्र के सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी चंद्रशेखर कन्नौजिया के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया। ऐसे में 44 प्रत्याशी मैदान में हैं। देर शाम प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया।

अंतिम सूची के अनुसार भाजपा के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी चंद्रप्रकाश वर्मा, कटेहरी के अवधेश द्विवेदी, टांडा की संजू देवी व जलालपुर से राजेश सिंह को कमल, सपा के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी राममूर्ति वर्मा, कटेहरी के जयशंकर पांडेय, टांडा के अजीमुलहक पहलवान व जलालपुर के शंखलाल मांझी को साइकिल तथा बसपा के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी रामअचल राजभर, कटेहरी के लालजी वर्मा, टांडा के मनोज वर्मा व जलालपुर के रितेश पांडेय को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *