Saturday , September 30 2023
Home / पूर्वांचल / जौनपुर / एक ने कराया नामांकन 55 प्रत्‍याशी ले गए फार्म

एक ने कराया नामांकन 55 प्रत्‍याशी ले गए फार्म

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को मल्हनी विधानसभा से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया । शेष नौ विधानसभाओं में एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस दौरान 55 दावेदारों ने पर्चा लिया।55-candidates-took-the-form-of-a-nomination-made_1486756852
 
शुक्रार को भी निर्धारित समय के अनुसार आरओ व एआरओ अपने -अपने संबंधित विधानसभा के नामांकन कक्ष में बैठ गये थे। बारह बजे तक एक भी प्रत्याशी नामांकन दखिल करने नहीं आए।

लेकिन दोपहर बाद 12:35 बजे महाक्रांति दल के मल्हनी विधानसभा के प्रत्याशी संदीप पांडेय ने नामांकन कक्ष में पहुचकर नामांकन किया। इस दैरान उनके प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में गए। शेष लोगों को बाहर ही रोक दिया गया था। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।

चप्पे -चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। शुक्रवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों सहित 55 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। दूसरे दिन पर्चा लेने वालों की कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़ लगी रही।

सदर विधानसभा से नामांकन पत्र लेने वालों में  कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद, भाजपा प्रत्याशी गिरिश यादव व राष्ट्रीय लोकदल के सुनील सहित आठ लोग शामिल है। जफराबाद आठ, बदलापुर विधानसभा से  सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश दुबे, शिवसेना प्रत्याशी  परितोष, अनिल,  रामकृष्ण तिवारी ने नामांकन फार्म  लिया।

मुंगराबादशाह पुर से भाजपा प्रत्याशी सीमा द्विवेदी,  केराकत विधानसभा से सपा प्रत्याशी संजय सरोज और बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी रवि प्रकाश सोनकर प्रमुख है। इसी क्रम में  शाहगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई,  भासपा प्रत्याशी राणा अजीत सिंह सहित आठ ने पर्चा  लिया।

मछलीशहर विधानसभा से सपा प्रत्याशी जगदीश सोनकर और निर्दल प्रत्याशी के रुप में रामसकल ने नामंाकन पत्र लिया। मल्हनी विधानसभा से निषाद पार्टी के  धनंजय सिंह, बसपा प्रत्याशी विवेक कुमार यादव सहित चार, मंड़ियाहूं विधानसभा से सपा से श्रद्धा यादव, बसपा से भोलानाथ शुक्ला, सीमा सिंह, लालप्रताप यादव, ब्रम्हदेव मिश्रा, रमाशंकर पांडेय व माता बदल तिवारी सहित 14 लोगों के नाम शामिल है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *