Saturday , September 30 2023
Home / खेल / टीम के बुरे प्रदर्शन पर अजहर अली ने भुगता खामियाजा, छोड़नी पड़ी कप्तानी

टीम के बुरे प्रदर्शन पर अजहर अली ने भुगता खामियाजा, छोड़नी पड़ी कप्तानी

नई दिल्ली।  हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 4-1 से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली ने गुरुवार को टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद उनके कप्तान बने रहने पर सवाल खड़े हो रहे थे।azhar-ali

अजहर के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जनवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयान खान, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और यहां की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कोच के बीच हुई बैठक में टीम के नेतृत्व के बारे में चर्चा की गई थी।

 इन सभी का मानना था कि अब समय आ गया है जब सरफराज को टीम की कमान सौंपी दी जाए। हालांकि टेस्ट टीम के लिए नए कप्तान की घोषणा से पहले यह सभी मिस्बाह उल हक के संन्यास लेने तक का इंतजार करना चाहते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *