Friday , December 1 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / बॉलीवुड / शादी के बाद बॉबी डार्लिंग को अपने पति पर शक, करवाती हैं हर आधे घंटे पर फोन!

शादी के बाद बॉबी डार्लिंग को अपने पति पर शक, करवाती हैं हर आधे घंटे पर फोन!

मुंबई:बॉलीवुड से टीवी तक काम कर चुकी बॉबी डार्लिंग ने 8 फ़रवरी 2016 को भोपाल बेस्ड बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी। शादी की पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर उन्होंने रमणीक को लेकर खुलकर एक अखबार से खुलकर बातें की। बॉबी ने रमणीक और अपनी लाइफ को लेकर कई बातें बताई।104249-34erdfc-v43wedc (1)

बॉबी ने कहा कि, रमणीक बहुत ही केयरिंग और लविंग हसबैंड हैं। मैंने अपनी पूरी जिंदगी उन्हें सौंप दी है। शादी मेरे लिए जैसे एक चमत्कार है। शॉपिंग से बैंकिंग तक हम सबकुछ साथ करते हैं।

मुझसे शादी करने का फैसला उनका था और उन्हें कोई भी पछतावा नहीं है। जब वे मुझे अपने दोस्तों से मिलवाते हैं तो प्राउड और हैप्पी फील करते हैं।मैं उनके बिना सांस नहीं ले सकती।

 हमने शादी काएक साल पूरा कर लिया है और आप यकीन नहीं करेंगे, कि रमणीक आज भी मुझे हर आधे-एक घंटे में फोन करते हैं और बताते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। मैं खुद को मैरिड वुमन कहलाकर ख़ुशी महसूस करती हूं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *