Monday , October 2 2023
Home / Breaking News / शुभ मुहर्त के चक्कर में गुरुवार को प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

शुभ मुहर्त के चक्कर में गुरुवार को प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

IMG-20170209-WA0082सोनू पाठक संवाददाता,बलिया । गुरूवार को शुभ मुहर्त निकलवाकर बलिया सदर से विधयक नारद राय ने सपा छोड़ने के इनाम में मिला बहुजन समाज पार्टी की टिकट भरा तो नारद राय के धुर विरोधी भी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भी नामाकन करने पहुच गए । रसड़ा से भाजपा के रामइकबाल तो बसपा से उमाशंकर ने भी कलेक्ट्रेड पहुचकर नामाकन दाखिल किया ।

बांसडीह विधान सभा से भासपा उम्मीदवार अरविन्द राजभर ने भी पर्चा भरा तो बेल्थरा रोड से धनंजय कनौजिया तो बैरिया से बसपा उम्मीदवार ने भी नामाकन किया ।IMG-20170209-WA0137

फेफना से संग्राम सिंह यादव ने साइकिल निशान से पर्चा भरा । इसके साथ ही छोटे दलों के कई उम्मीदवारों सहित निर्दलीयों ने भी नामाकन किया ।

जिला प्रशासन ने आज नामाकन के चलते भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए तैयारियां पूर्ण कर रखी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *