Friday , December 1 2023
Home / Breaking News / चार दिन से हल्दी स्टेट बैंक में कैश नही, जनता परेशान

चार दिन से हल्दी स्टेट बैंक में कैश नही, जनता परेशान

IMG-20170209-WA0050ओम जी शर्मा (संवाददाता )। नोट बन्दी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 50 दिन बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी लेकिन बलिया जिले का हल्दी स्टेट बैंक शाखा में आजतक स्थिति सुधर नही पाया है । विगत चार दिन से लोग बैंक का चक्कर लगा रहे है कि जरूरत की सामन खरीदने के लिए पैसा मिल जाएगा लेकिन कर्मचारी कैश नही होने है का रोना रो रहे है । आए दिन  सर्वर खराब भी रहता है । लोकनिर्माण टाइम्स जब इस समस्या की आज तहकीकात करने बैंक गया तो बैंक कैशियर ने बताया कि रिजर्व बैंक से जरूरत के अनुपात में रुपया उपलब्ध करा नही रहा है इसलिए कैश की समस्या बनी है । लोग अपना जमा रुपया समय पर नही मिलने पर आक्रोशित है समय रहते इस समस्या का जल्द हल नही ढूढा गया तो यह आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *