Monday , October 2 2023
Home / Breaking News / PAK खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले 11 भारतीय गिरफ्तार

PAK खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले 11 भारतीय गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के शक में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।img_20170209145054

इन पर कॉल सेंटर की आड़ में सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजने का आरोप है। एटीएस चीफ संजीव शमी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जासूसी रैकेट के बारे में खुलासा किया।
एटीएस चीफ ने बताया कि अब तक ग्वालियर से 5, भोपाल से 3, जबलपुर से 2 और सतना से एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस पूरे रैकेट में निजी मोबाइल कंपनियों के कर्मचारियों की मिलीभगत के संकेत भी मिले हैं। आरोपी कॉल सेंटर का संचालन करते थे।  इसके जरिए नौकरी और लॉटरी की आड़ में सूचनाओं का लेन-देन किया जा रहा था। 
पिछले साल जम्मू-कश्मीर में सुखविंदर और दादू नाम के 2 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।  इन दोनों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ था कि देशद्रोही गतिविधियों में मध्य प्रदेश से मदद मुहैया कराई जा रही थी।  इस इनपुट के आधार पर एटीएस ने अपना जाल बिछाते हुए अब तक 11 लोगों को धरदबोचा है।
 .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *