Friday , December 1 2023
Home / Main slide / रात में जाते हैं टॉयलेट तो हो जाएं सावधान

रात में जाते हैं टॉयलेट तो हो जाएं सावधान

अक्सर हम लोगों को रात के सोते समय टॉयलेट लगता है जिस कारण अजानक हमारी आंखे खुल जाती है। लेकिन क्या जानते है कि है कि रात में टॉयलेट लगने पर अचानक उठ जाने से आपकी जान को खतरा हो सकता है।

fdfdfdfdf

ऐसा ही एक मामला सामने आया है एक आदमी रात में टॉयलेट के लिए उठा था और अचानक उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टर्स का कहना है कि रात में दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है और अचानक उठ जाने पर हमारे दिमाग में यह काफी तेजी से बढ़ने लगता है।
इससे दिमाग ऐनिमिक हो जाता है और हमारे हार्ट फेल होने की आशंका बढ़ जाती है और बता दें कि डॉक्टर्स ने इस आदमी के मौत के लिए इसी कारण को जिम्मेदार बताया था। डॉक्टर्स के अनुसार, हमें काफी सावधान रहने की जरूरत है। तो आइए आज हम आपको बताते है कि आखिर रात में टॉयलेट  लगने पर हमें क्या करना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *