Saturday , September 30 2023
Home / Breaking News / अब ‘मेड इन यूपी’ बेड शीट इस्तेमाल करेंगे बराक ओबामा !

अब ‘मेड इन यूपी’ बेड शीट इस्तेमाल करेंगे बराक ओबामा !

लखनऊ। चुनाव के समय में चुनावी पार्टियां हवाई वादे करने से कतई पिछे नहीं रहतीं। चुनावी मौसम में लोगों को खूब सपने दिखाती हैं। एक ऐसा ही सपना है उतरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी  का उन्होंने कहा है कि हम यूपी को ऐसा निखारेंगे कि कुछ दिन में बराक ओबामा मेड इन यूपी बेड शीट इस्तेमाल करेंगे ।

rahul-gandhi_1455717000

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर चुनावी समर में उतरी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गाजियाबाद में आयोजित रैली में बसपा और भाजपा को निशाने पर लेते हुए ये बात कही।

उन्होंने कहा कि 50 अमीरों के पास देश का 60 प्रतिशत पैसा है और किसान और आम आदमी परेशान है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश का पैसा अमीरों में बांटा। प्रधानमंत्री किसानों की कर्ज माफी पर वह कुछ नहीं बोलते हैं। नोटबंदी की लाइन में कोई अमीर नहीं लगा। मोदी ने चोरों का काला पैसा सफेद कर दिया। 

ओबामा मेड इन यूपी बेड शीट इस्तेमाल करेंगे!

राहुल ने कहा, “मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब ओबामा साहब बेड शीट खरीदें और उस पर मेड इन उत्तर प्रदेश लिखा हो।”

अखिलेश के साथ कांग्रेस के गठबंधन को सूबे के विकास के लिए जरूरी बताते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *