Sunday , April 2 2023
Home / फोटो गैलरी / ये हैं वो एक्टर एक्ट्रेस, जो 2016 में सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहे

ये हैं वो एक्टर एक्ट्रेस, जो 2016 में सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहे

c1_584e516c3bb8dसाल 2016 अब बस गुज़रने ही वाला है ऐसे में हम बात करते हैं उन सेलिब्रिटीज जो सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहे। जी हाँ, उन सेलिब्रिटीज की बात कर रहे हैं जो चर्चा में रहे और जो गूगल की टॉप लिस्ट में शामिल हुए हैं यानि जो सबसे ज्यादा सर्च किये गए हैं। तो बताते हैं वो कौन कौन को है।

* रिहाना – सिंगर रिहाना मैगज़ीन कवर पर छायी रही और साथ ही अपने हॉट फोटोज को लेकर चर्चा में बनी रही।

* रियान रिनॉल्ड्स – ये हैं डेड पूल से चर्चा में आये रियान ने गूगल सर्च में टॉप किया है।

* बेयोंस – आपको बता दे कि बेयोंस की डेब्यू एलबम की 11 मिलियन कॉपीज सोल्ड हुई साथ ही 5 ग्रैमी अवॉर्ड भी मिले।

* ब्रिटनी स्पीयर्स – ये तो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं।

* टायगा – ये हैं कायली जेनर के बॉयफ्रेंड जो एक रैपर हैं। अपने रिलेशन के कारण ये भी हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

* जस्टिन बीबर – ये अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बने रहे।

* कान्ये वेस्ट – किम के साथी और रैपर हमेशा की तरह टॉप सर्च में रहे।

* टेलर स्विफ्ट – ये गूगल सर्च में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रही।

* किम कार्दाशियां – किम तीसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी बा गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *