Saturday , September 30 2023
Home / पूर्वांचल / देवरिया / छात्र-छात्राओं ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को घेरा

छात्र-छात्राओं ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को घेरा

देवरिया। समाज कल्याण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बीएड के छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने को लेकर विकास भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया। गुस्साए विद्यार्थियों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आधे घंटे तक घेरे रखा और नारेबाजी की। पुलिस के समझाने बुुझाने पर छात्र शांत हुए। निदेशालय को कार्रवाई के लिए पत्र भेजने के आश्वासन के बाद छात्र लौट गए।protest_1486402883
 
सिद्धेश्वर शीतलदेव नारायण महाविद्यालय भरहेचौरा भटनी के बीएड प्रथम और द्वितीय साल के विद्यार्थी दोपहर में विकास भवन पहुंचे और गेट के सामने धरना-प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ला विकास भवन परिसर में पहुंचे। छात्र-छात्राओं ने घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद विद्यार्थी वार्ता को राजी हुए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में वार्ता के दौरान नोकझोंक हुई। विद्यार्थियों ने कार्रवाई न होता देख कार्यालय परिसर में ही बैठ गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण निदेशालय को कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्र मानें। महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने भी जिला समाज कल्याण अधिकारी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने से छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ है। ऐसे में कॉलेज को मजबूर होकर विश्वविद्यालयी फार्म भरने से रोका जा सकता है। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *