Saturday , September 30 2023
Home / पूर्वांचल / उड़नदस्ता-पुलिस टीम पर लगाया आरोप

उड़नदस्ता-पुलिस टीम पर लगाया आरोप

उद्योग व्यापार के जिला इकाई प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकार गोविंद राजू एनएस से तहसील प्रांगण में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने उड़नदस्ता और पुलिस टीम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए इससे निजात दिलाने की मांग की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
 

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर उड़नदस्ता एवं पुलिस टीम द्वारा व्यापारियों के गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान व्यापारियाें को नाजायज परेशान किया जा रहा है। जिससे व्यापारी डरे हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यापारियों को निजात दी जाएगी। लेकिन अन्य किसी को बख्शा नहीं जाया जाएगा।

उन्हाेंने व्यापारियों से कहा कि 50 हजार रुपये से अधिक की धनराशि साथ लेकर कहीं जा रहे या आ रहे हैं तो चुनाव तक उसके वैध कागजात साथ में लेकर अवश्य लेकर चले। ताकि चेकिंग के दौरान उसे दिखा सकें। कागजात दिखाने के बाद कोई भी आपको परेशान नहीं करेगा। अन्यथा की स्थिति में पैसा जब्त कर लिया जाएगा। कागजात दिखाने के बाद भी कोई असुविधा हो तो कंट्रोल रूम के नंबर-220857 पर सूचना दे सकते है। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, जिला सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील सर्राफ, अशोक आदि रहे।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *