Monday , October 2 2023
Home / Main slide / जिले में हुआ 52.20 प्रतिशत मतदान

जिले में हुआ 52.20 प्रतिशत मतदान

गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए शुक्रवार को जनपद में 29 मतदान केंद्रों के 53 बूथों पर मतदान सकुशल सपंन्न हुआ। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चले मतदान में कुल 52.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतपेटियों को नए कलेक्ट्रेट भवन में बने अस्थाई स्ट्रांग रूम में जमा कर दिया गया। यहां से रात में मतपेटिकाएं गोरखपुर के लिए रवाना कर दी जाएंगी। गोरखपुर में छह फरवरी को मतगणना होगी।  casting-vote_1486146069

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *