Monday , October 2 2023
Home / Main slide / पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन

पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन

विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया तो शुरू हो गई लेकिन पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। हालांकि कलेक्ट्रेट के अंदर व बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सिविल पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी।at-the-entrance-silence_1486059844
 
जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान को नामांकन प्रक्रिया का दौर गुरुवार को शुरू हुआ। प्रशासन ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए थे।कक्ष संख्या 25 बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र, कक्ष संख्या 30 किशोर न्यायालय में टांडा, कक्ष संख्या 31 अपर उपजिलाधिकारी न्यायालय में आलापुर, कक्ष संख्या 36 अपर जिलाधिकारी न्यायालय में जलालपुर व कक्ष संख्या 39 जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का प्रबंध जिला प्रशासन ने कर रखा था।गुरुवार सुबह ही जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक अधिसूचना भी जारी की। डीएम ने इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन से जुड़ी तैयारियों का जायजा सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र व अन्य अधिकारियों के साथ लिया। डीएम ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व शांति व्यवस्था में कोई कोर-कसर बाकी न रखी जाए।

सभी कक्षों में रिटर्निंग अफसर पूरे समय मौजूद रहे लेकिन एक भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा। हालांकि कलेक्ट्रेट के अंदर व बाहर सुरक्षा के अत्यंत कड़े प्रबंध किए गए थे। सिविल पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल की भी तैनाती एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने कर रखी थी।

गुरुवार सुबह जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दल प्रत्याशियों ने कुल 48 नामांकन पत्र खरीदे। सहायक निर्वाचन अधिकारी शहंशाह ने बताया कि अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 13, कटेहरी के लिए 4, टांडा के लिए 6, आलापुर के लिए 8 व जलालपुर के लिए 7 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

शुक्रवार को इसमें और तेजी आने की संभावना है। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले कलेक्ट्रेट सभागार में टीम में शामिल सदस्यों को बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्र ने उन्हें मतपत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कहा कि पर्ची व मतदाता सूची का मिलान करने के बाद ही मतदाता को मतपत्र दें। उन्हें मतपत्र देने से पहले उसे मोड़ने के बारे में भी जानकारी दें। बाद में सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधित किट देकर रवाना किया गया।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *