Saturday , September 30 2023
Home / राष्ट्रीय / यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आज से रात में सफर कर रहे रेलयात्रियों को नहीं सताएंगे ‘प्रभु’

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, आज से रात में सफर कर रहे रेलयात्रियों को नहीं सताएंगे ‘प्रभु’

नई दिल्ली। भारतीय रेल अब आपको एक ऐसा तोहफा देने जा रही है जिसे जानकर आप राहत की सांस लेंगे। अगर आप रेल यात्रा करते हैं और रात के सफ़र के दौरान आपसे बार टिकट पूछ कर आपकी नींद ख़राब की जाती है तो अब ऐसा नहीं होगा। रात को ट्रेन में सो रहे यात्रियों से टिकट जांचने के लिए अब उन्हें नहीं उठाया जाएगा। आरक्षित बोगियों (स्लीपर एवं एसी श्रेणियों) में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। यात्रियों की शिकायत पर रेलवे बोर्ड से 27 जनवरी को यह आदेश सभी जोन में भेजा गया है।indian-railway-696x387

भारतीय रेल का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब रात में नहीं चेक होगा टिकट

आपको बता दें कि ट्रेन में टिकट चेक करने का समय भी सुनिश्चित है जानकारी के अभाव में यात्रियों को बार बार परेशान किया जाता है। लेकिन अब दस बजे रात से सुबह छः बजे तक आरक्षित बोगियों में टिकट जांच नहीं किया जाएगा। हालांकि रात की ट्रेन में सिर्फ चढ़ने वाले यात्रियों से एक बार टिकट की जांच होगी।

छोटा नागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के महामंत्री डॉ. अरुण तिवारी ने कहा कि वर्ष 2010 से यह व्यवस्था लागू है। लेकिन, इसका पालन नहीं होता था। रेलवे बोर्ड के नए आदेश से यात्रियों को मानिसक शांति मिलेगी।

 दरअसल रात में सफ़र के दौरान ट्रेनों में ड्यूटी शुरू करने वाले टिकट निरीक्षक कोच में पहले से सो रहे यात्रियों से भी सीटों की जांच के लिए उन्हें जगाकर टिकट मांगते थे। काफी यात्रियों ने नींद में जगाने पर आपत्ति जताई थी।

हालांकि रेलवे बोर्ड के अनुसार संदेह होने पर विजिलेंस और आरपीएफ के अधिकारी रात को भी किसी भी आरक्षित श्रेणी के कोच में यात्रियों की टिकट और सामानों की जांच कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *