Tuesday , October 3 2023
Home / अन्तर्राष्ट्रीय / चीन ने तैयार किया ट्रंप का मुंहतोड़ जवाब, दुनिया भर में मचा तहलका

चीन ने तैयार किया ट्रंप का मुंहतोड़ जवाब, दुनिया भर में मचा तहलका

बीजिंग। चीन ने अमेरिका के साथ अपने खराब होते संबंधो के बीच एक ऐसी मिसाइल का परीक्षण किया है, जो एक साथ दस न्यूक्लियर वॉरहेड को ले जाने में सक्षम है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।df5c

इसे अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के समक्ष चीन की संभावित सैन्य क्षमता के प्रदर्शन की तैयारी के तौर पर देखा जा सकता है।

माना जा रहा है कि चीनी सरकार का यह कदम देश की बढ़ती परमाणु क्षमता को बताता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मिसाइल DF-5c का परीक्षण चीन ने पिछले महीने ही किया गया था। जिसके लिए 10 मल्टीपल टार्गेटेबल व्हीकल का इस्तेमाल हुआ था।

रिपोर्ट से जुड़े दो अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि इस टेस्ट के लिए डमी वॉरहेड लगाए गए थे। DF-5c मिसाइल अपने साथ 10 डमी वॉरहेड लेकर गई थी। जिसका परीक्षण शांसी प्रॉविन्स के ताईयुआन स्पेस लॉन्च सेंटर से किया गया था और यह मिसाइल पश्चिमी चीन के एक रेगिस्तान में गिरी थी। यह मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल DF-5 का नया प्रारुप है। जिसका प्रयोग चीन ने 1980 के दशक की शुरूआत में किया गया था।

 मालूम हो कि MIRV- बैलेस्टिक मिसाइलों में इस्तेमाल किए जाने वाला एक सिंगल सिस्टम है जिसमें कई वॉरहेड्स होते हैं। ये वॉरहेड्स लक्ष्यों के ग्रुप में से एक-एक कर सब को अलग-अलग निशाना बनाने में सक्षम है। जबकि पारंपरिक वॉरहेड्स केवल एक ही टारगेट को निशाना बना सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *