Saturday , September 30 2023
Home / Breaking News / अखिलेश ने बलिया का गौरव बढाया, जिले की सभी सीट से सपा उम्मीदवार को जिताए-मीना तिवारी

अखिलेश ने बलिया का गौरव बढाया, जिले की सभी सीट से सपा उम्मीदवार को जिताए-मीना तिवारी

8janeshwar-mishra-park-01-1467371684

लखनऊ : अखिलेश यादव ने जबसे यूपी का सीएम बने तब से  बलिया के राजनेताओ की स्मृति में अनेको कदम उठाया . जिससे  बलिया की  गौरव बढा . जनेश्वर मिश्रा के याद में दुनिया का सबसे बड़ा पार्क बनवाए तो पूर्व प्रधानमन्त्री चन्द्रशेखर के नाम पर गोमती नगर में खुबसूरत फ्लाई ओभर का निर्माण कराया . बलिया जिले में गंगा नदी पर ब्रिज निर्माण शुरू हुआ तो चन्द्रशेखर विश्वविधालय की आधारशिला रखी . अब बलिया की जनता विकास को गति प्रदान करने वाले उर्जावान मुख्यमंत्री की ताकत बढाने के लिए जिले की सातो सीटो से सपा प्रत्याशी को जिताए . उपरोक्त बाते जनेश्वर मिश्रा की बेटी मीना तिवारी ने कहां  . बलिया में कुछ फिरकापरस्त लोग जिले में सपा को बदनाम करके अपनी भलाई चाहते थे अब वे अपना पाला बदल दिए है । अब बलिया शहर में भी जो विकास अवरुद्ध था उसे पूरा किया जाएगा । images

मीना तिवारी ने जनेश्वर मिश्रा के लोग कार्यालय में लोकनिर्माण टाइम्स के सम्पादक अशोक कुमार गुप्ता से बात करते हुए कहा कि अखिलेश को मेरे पिता जी राजनीति का ककहरा सिखाया वो कहा करते थे अखिलेश आगे चलकर बड़ा राजनेता बनेगा . अखिलेश कहते है आप मेरी बड़ी बहन हो बलिया जिले से मेरा बहुत लगाव है . अखिलेश ने मेरे भाई की कमी को पूरा किया है . बलिया को बिहार से जोड़ने के लिए शिवराम पुर में गंगा ब्रिज बलिया के नौजवानों को रोजगार पैदा करेगा और पटना की दूरी घटेगी . यह बलिया के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा . युवाओं को समुचित एजुकेशन मुहैया हो उसके लिए चन्द्रशेखर विश्वविधालय बलिया में बनना शुरू हो चूका  है .

जनेश्वर मिश्रा के स्मृति में गोमती नगर में विश्वस्तर का  हराभरा पार्क दिया जिसमे बच्चो से लेकर हर आयु के लोगो के मनोरंजन और स्वास्थ्य लाभ के लिए हर प्रकार के आधुनिक उपरण लगे है .chandrashekhar-578ca315e4a6e_l

बलिया के गौरव चन्द्रशेखर के नाम पर गोमती नगर में खुबसूरत फ्लाई ओभर का निर्माण कार्य भी अखिलेश ने कराया . जिले में सडको की जाल हमारी सरकार ने बिछाया तो व्यवसायिक एजुकेशन के लिए राजकीय पालीटेक्निक और आइतिआइ स्कूल खोले गए . अब समय आ गया है कि  बलिया की जनता अखिलेश को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने की लिए साइकिल निशान  वाले प्रत्याशियों को जिताए . मै आपको विशवास दिलाना चाहती हूँ कि बलिया के  विकास में कोई कमी आने नही दूगी  .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *