Tuesday , October 3 2023
Home / Breaking News / बलिया :रहस्यमय परिस्थितियों में बैंक कर्मी की मौत

बलिया :रहस्यमय परिस्थितियों में बैंक कर्मी की मौत

loknirmantimes_logo

मनियर  : बैंक कर्मी महेश की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मनियर कस्बा स्थित एक वार्ड निवासी महेश खरवार (45) की मंगलवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। मौत के मामले में मनियर पुलिस ने पीएचसी मनियर के मेमो के अनुसार शव को पीएम के लिए भेज दिया, लेकिन उसकी मौत को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। सबकी निगाह अब पीएम रिपोर्ट पर लगी है।

मंगलवार की शाम महेश की तबीयत खराब होने पर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पीएचसी मनियर पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर जिन लोगों ने भर्ती कराया, वो वहां से फरार हो गए। अस्पताल में महेश के मुंह से झाग निकलने के बाद मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.शहाबुद्दीन ने दी। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर पीएचसी पर पहुंची मृतक की पत्नी मंजू देवी व पुत्री रेखा (20), शिल्पी (15), शालू (12) व पुत्र भोला (10) का रोते-रोते बुरा हाल था। महेश पूर्वाचल बैंक शाखा विद्याभवन नरायणपुर में चपरासी के पद पर तैनात था और मंगलवार को बैंक नहीं गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *