Saturday , September 30 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / राहुल ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना ,केजरीवाल को बताया खतरनाक

राहुल ने PM मोदी पर फिर साधा निशाना ,केजरीवाल को बताया खतरनाक

पंजाब में होने वाले चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता प्रचार में लगे हुए हैं.इसी क्रम में प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगरूर में कम्युनिटी हॉल मीटिंग की. जहां राहुल गांधी ने एक तरफ मोदी सरकार पर निशाना साधा, वहीं केजरीवाल पर भी जमकर प्रहार किये.राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो पंजाब को ड्रग्स से मुक्ति दिलाएगी.pti6_13_2016_000072a_kuma759_5892f4ae0219e (1)

मीटिंग में मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस सरकार की एक ही रट है मेरा-मेरा जबकि उन्हें तेरा-तेरा के लिए काम करना चाहिए. पंजाब में ड्रग्स की समस्या के लिए बादल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल ने कहा कि ड्रग्स ने पंजाब में बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी तबाह कर दी. अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो सबसे पहले इसी समस्या को खत्म करेंगे. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और पंजाब में विकास को पटरी पर लाना हमारी प्राथमिकता है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी पर भी जमकर तीर चलाए. राहुल ने कहा कि पंजाब में जड़े जमाने के लिए आम आदमी पार्टी चरमपंथियों के साथ खड़ी हो रही है. ये पंजाब के लिए बहुत खतरनाक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *