Tuesday , September 26 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / जल्द होने वाली है शहजादे की बर्थ अनाउंसमेंट सेरेमनी, रिटर्न गिफ्ट में होगी तैमूर की तस्वीर

जल्द होने वाली है शहजादे की बर्थ अनाउंसमेंट सेरेमनी, रिटर्न गिफ्ट में होगी तैमूर की तस्वीर

सैफ और करीना अपने नन्हें शहजादे तैमूर अली खान की बर्थ अनाउंसमेंट सेरेमनी प्लान कर रहे हैं। इस सेरेमनी में आने वाले मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट दिया जाएगा, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये एक रॉयल ब्लू बॉक्स है, जिसमें बेबी प्रिंस की तस्वीर छपी है। ब्लू और गोल्डन थीम इसे रॉयल टच दे रही है। taimur_1485870263

तैमूर अली खान की बर्थ अनाउंसमेंट पर सबको मिलेगा रिटर्न गिफ्ट

इस गिफ्ट के डिजाइनर्स ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने लिखा है, ‘करीना और सैफ के बेटे के लिए हमने ये बॉक्स डिजाइन किया है। ये बर्थ अनाउंसमेंट का रिटर्न गिफ्ट है।’करीना ने तैमूर को पिछले साल 20 नवंबर को जन्म दिया। तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। कोई इसे इतिहास से जोड़ रहा था तो कोई धर्म से। आखिरकार हाल ही में सैफ ने बेटे का नाम तैमूर रखने की असल वजह बताई। सैफ ने बताया, तैमूर एक पुराना फारसी नाम है जिसका मतलब लोहा होता है। करीना और मुझे इस शब्द का मतलब और इसकी आवाज काफी पसंद आई इसलिए हमने बेटे का नाम तैमूर रखा। मैंने करीना को कई नाम बताए थे, लेकिन करीना को से पसंद आया क्योंकि इसका मतलब फौलाद है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *