Monday , October 2 2023
Home / व्यापार / चीनी पर मिलने वाली सब्सिडी से केंद्र सरकार ने खींचे हाथ, नहीं मिलेगी सस्ती चीनी

चीनी पर मिलने वाली सब्सिडी से केंद्र सरकार ने खींचे हाथ, नहीं मिलेगी सस्ती चीनी

केंद्र की मोदी सरकार ने एक नया झटका दिया है। उन्‍होंने सरकारी गल्‍ले की दुकान से मिलने वाली सस्‍ती चीनी पर मिलने वाली सब्सिडी खत्‍म कर दी है। इससे कम रेट पर मिलने वाली चीनी के दिन लद गए हैं।sugar13jan2-640x418चीनी पर मिलने वाली सब्सिडी से सरकार ने खींचे हाथ

खबर मिली है कि केंद्र सरकार अगले साल से राज्यों को 18.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाने वाली सब्सिडी प्रदान नहीं करेगी। सरकार ने पहले के दावों के निपटान के लिए बजट में केवल 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

बजट में की घोषणा

संसद में पेश किये गये वर्ष 2017-18 के केन्द्रीय बजट में सरकार ने पीडीएस चीनी सब्सिडी योजना के तहत बकाया दावों के भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जबकि चालू वित्तवर्ष के लिए बजट आवंटन 4,500 करोड़ रुपये है।

गरीबों को लगा जोर का झटका

मौजूदा योजना के अनुसार राज्य सरकारें सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी राशन की दुकानों के लिए चीनी खुले बाजार से थोक दर से खरीदती हैं और उसे प्रतिकिलो 13.50 रपये की सब्सिडी प्राप्त दर पर बेचती हैं। केन्द्र सरकार राज्यों को 18.50 रपये प्रति किलो के हिसाब से सब्सिडी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *