Tuesday , September 26 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / वेस्‍ट यूपी में 6 रैलियों को एड्रेस करेंगे अखिलेश यादव, निशाने पर होगी बीजेपी-बसपा

वेस्‍ट यूपी में 6 रैलियों को एड्रेस करेंगे अखिलेश यादव, निशाने पर होगी बीजेपी-बसपा

यहां गुरुवार को अखिलेश यादव तीन विधानसभाओं में चुनावी रैली को एड्रेस करेंगे। पहली रैली 11.30 पर खतौली में होगी। दूसरी रैली 12:15 पर बुढ़ाना पहुंचेंगे। इसके बाद तीसरी रैली 1 बजे मुजफ्फरनगर सदर में एसडी इंटर कॉलेज में होगी। इसके बाद शामली के कैराना में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभी जनसभाओं के लिए भारी पुलिस बल को मौजूद किया गया है। माना जा रहा है कि रैली के दौरान सीएम के निशाने पर बीजेपी-बसपा होगी।
ak3_1486004761 (1)
 बागपत में भी सभा को संबोधित करेंगे सीएम
– बागपत के बड़ौत के दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज में भी सीएम अखिलेश चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
– इसे देखते हुए यहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद कर दी गई है।
 
हापुड़ में भी सीएम की सभा
– मुजफ्फरनगर और बागपत के अलावा हापुड़ के गढ़मुक्‍तेश्‍वर में भी सीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *