Wednesday , May 31 2023
Home / करिअर / हिंदुस्‍तान ऐरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में वैकेंसी, 50,000 होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

हिंदुस्‍तान ऐरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में वैकेंसी, 50,000 होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

hindustan-aeronautics-limited-halनई दिल्ली। हिंदुस्‍तान ऐरोनॉटिक्‍स लिमिटेड ने मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जानिए क्या करना होगा अप्लाई करने के लिए।

वैकेंसी डिटेल

कुल पद: 5

पद का नाम

मेडिकल सुप्रीटेंडेंट: 3

सीनियर मेडिकल ऑफिसर: 2

शैक्षिक योग्‍यता

एमबीबीएस किया हो और साथ में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी हो। पोस्‍ट आधारित एक्‍सपीरियंस भी होना चाहिए।

 

एम्स में चाहते हैं नौकरी तो 207 जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए करें एप्लाई

आयु सीमा

45 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए।

सेलेक्‍शन प्रक्रिया

इंटरव्‍यू के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें एप्‍लाई

फॉर्म भरें और डॉक्‍यूमेंट्स साथ लगाकर इस पते पर भेज दें- ‘The Manager (HR), Recruitment Cell, Hindustan Aeronautics Limited, Koraput Division, Sunabeda-763002, Dist: Koraput, Odisha.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *