भाजपा 6 अप्रैल को पार्टी का ध्वज फहराकर सामाजिक न्याय सप्ताह मनाने की शुरुआत करेगी। जो कि 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे।

भाजपा अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों व अभियान से जुडे़ पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों का आह्वान किया कि 6 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने बूथों पर सुबह 9 बजे पार्टी का ध्वज लगाएंगे और प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनेंगे। युवा मोर्चा जिला व मण्डल स्तर पर चिकित्सा शिविर व सहभोज आयोजित कर स्वच्छता अभियान चलाएगा।
इसी प्रकार 12 अप्रैल को स्वच्छता अभियान और 13 अप्रैल को मंडल स्तर पर वृक्षारोपण होगा। बाबा साहब की जयंती पर 14 अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा व पार्टी कार्यकर्ता श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।