Thursday , June 1 2023
Home / Breaking News / फ्रिज के आसपास कितना होना चाहिए स्पेस? जगह न छोड़ें तो क्या होगा?

फ्रिज के आसपास कितना होना चाहिए स्पेस? जगह न छोड़ें तो क्या होगा?

फ्रिज के आसपास कितना होना चाहिए स्पेस? जगह न छोड़ें तो क्या होगा?लिखवा लीजिए नहीं जानते 98% लोग
फ्रिज को असमान सतह पर रखने से वह खराब हो सकती है. साथ ही फ्रिज को दीवार से एक तय दूरी पर ही लगाना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकी फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो सकता है.

Image

 

रेफ्रिजरेटर के लिए आपको यूनिट के चारों ओर और कम से कम 50 मिमी की जगह खाली छोड़नी चाहिए और वहीं टॉप पर कम से कम 25 मिमी की जगह छोड़नी चाहिए. अगर आप इतना स्पेस नहीं रखते हैं, तो फ्रिज का कंप्रेसर ‘शोर’ करने लगेगा. इसके

फ्रिज को कहां करें फिट
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज खराब न हो और उसकी कूलिंग पर कोई प्रभाव न पड़े तो, उसे ऐसी जगह पर इंस्टॉल करें, जहां फ्रिज के आस-पास ठीक ठीक स्पेस हो. इसके अलावा उसे ऐसी जगह पर न रखें जहां सूरज की रोशनी सीधी आती हो. दरअसल, सनलाइट से फ्रिज का कलर खराब हो सकता है.

ज्यादा ह्यूमिडिटी और अधिक टेम्प्रेचर वाली जगह पर न रखें
फ्रिज को ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए, जहां तापमान बहुत अधिक हो. अगर तापमान बहुत अधिक होगा तो रेफ्रिजरेटर ठीक से ठंडा नहीं होगा. वहीं, अगर ज्यादा ह्यूमिडिटी के फ्रिज ओस (Dew) भी बन सकती है. दोनों ही स्थिति में इसकी परफोर्मेंस पर प्रभाव पड़ेगा और यह खराब हो सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *