Thursday , June 1 2023
Home / Uncategorized / पीएम मोदी ने नवनियुक्त दरोगाओं को किया संबोधित, बोले- डंडे से पहले दिल का करें इस्तेमाल

पीएम मोदी ने नवनियुक्त दरोगाओं को किया संबोधित, बोले- डंडे से पहले दिल का करें इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त दरोगाओं को संबोधित करते हुए उनसे समाज के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की है और कहा कि समाज में कानून व्यवस्था बनाने की बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों की है।

CM Yogi Adityanath distributes the joining letter to to new sub inspectors.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दरोगा सीधी भर्ती में चयनित 9055 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में विशेष संदेश देते हुए कहा कि आपको समाज के प्रति संवेदनशील बनना है। सरकार आपको डंडा देगी लेकिन परमात्मा ने उससे पहले दिल दिया है। आपको सरकारी डंडे से पहले दिल का इस्तेमाल करना है। इसका ध्यान आपके प्रशिक्षण के दौरान भी दिया जाएगा। आपको सेवा और शक्ति का प्रतिबिंब बनना है ताकि अपराधी भयभीत और शरीफ आदमी निडर रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले यूपी की पहचान माफिया और ध्वस्त कानून-व्यवस्था से होती थी। अब विकसित हो रहे राज्य और बेहतर कानून-व्यवस्था से होती है। कानून-व्यवस्था बेहतर होने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ती हैं। कारोबार बढ़ने केसाथ निवेश भी आता है। मुझसे मिलने आने वाले यूपी को अब एक्सप्रेस प्रदेश बुलाते हैं। यूपी धार्मिक पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र है। जब कानून-व्यवस्था ठीक होने की खबर फैलती है तो यात्रियाें की संख्या में वृद्घि हो जाती है। क्रिसमस के दौरान गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में हुई। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि अपने भीतर के विद्यार्थी को जिंदा रखिएगा। ये प्रगति के लिए जरूरी है। इस नौकरी को अपना प्रारंभ मानिए। कहा, इन दिनों रोजगार मेला मेरे लिए विशेष कार्यक्रम बन गया है। पिछले कई महीनों से हर सप्ताह भाजपा शासित किसी न किसी राज्य में इसका आयोजन हो रहा है। मुझे इसका साक्षी बनने का सौभाग्य मिल रहा है। आज का आयोजन नौ हजार परिवारों के लिए सौगात लेकर आया है। स्मार्ट पुलिसिंग के लिए युवाओं को साइबर क्राइम, फॉरेसिक साइंस और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
पुलिस के इकबाल को हर हाल में बनाए रखना है : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन की पहली शर्त सुरक्षा है। पुलिस के इकबाल का हर हाल में बनाए रखना है। इससे हर अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान भी कायम रहेगा। आम आदमी के साथ आपका व्यवहार मित्रतापूर्ण होना चाहिए। आपको अपराधियों से दस कदम आगे सोचना होगा। पहले यूपी में जो सरकारी नौकरी की तैयारी करता था, उसका चयन दूसरे प्रदेश में होता था। दिल्ली में पढ़ने वाले खुद को यूपी का निवासी बताने से कतराते थे। आजमगढ़ का तो नाम तक नहीं लेते थे। गलती किसी धरती की नहीं, सिस्टम की है जिससे पहचान का संकट खड़ा हो जाता है। आज प्रदेश का हर नागरिक अपने जिले का नाम गौरव से लेता है। कैराना में पलायन करने वाले वापस आ रहे हैं। अभ्यर्थियों से बोले कि प्रशिक्षण में मेहनत कीजिएगा। फोर्स में कहावत है, जितना पसीना ट्रेनिंग में बहेगा, बाद में खून बहाने की नौबत नहीं आएगी। सरकार आपको फॉरेंसिक साइंस का प्रशिक्षण भी देगी। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 के मुकाबले वर्तमान में पुलिस बल में तीन गुना महिलाएं हैं। हम नगर विकास के साथ मिलकर सेफ सिटी कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। आईसीसीसी के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था के साथ ही सेफ सिटी को अमली जामा पहना रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के आयोजन केदौरान अतिथियों ने पुलिस प्रबंध की सराहना की। किसी अतिथि केसाथ दुर्व्यवहार न हो, लोग ट्रैफिक जाम में न फंसे और कोई अराजकता या गुंडागर्दी न हो तो हमें मानना चाहिए कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कई अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा।

सपा सरकार में टूटा पुलिस बल का मनोबल
इससे पहले उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि आपका चयन प्रतिभा की बदौलत हुआ है। सपा सरकार में जुगाड़ और प्रलोभन वाले चुने जाते थे। जब पुलिस बल में जुगाड़ वाले लोग आएंगे तो व्यवस्था चौपट हो जाएगी। पुलिस बल का मनोबल तोड़ दिया गया था। पुलिसकमी डरते थे कि कहीं सख्ती की तो मुख्यमंत्री आवास से फोन न आ जाए। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सेवा से ही हमें संतुष्टि मिलती है। आपसे कई लोग सिफारिश करेंगे। ध्यान रखिएगा कि न्याय के आगे हर रिश्ता बेमानी होता है। डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि आप बिना किसी को रिश्वत दिए मेरिट पर चुने गए हैं। पुलिस बल में वर्तमान बदलाव मुख्यमंत्री का विजन है। ये बल अनुरोध को भी आदेश मानता है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि ये कार्यक्रम मिशन रोजगार का हिस्सा है। बीते पांच वर्षों में पुलिस बल में डेढ़ लाख से अधिक भर्तियां हुई है। अंत में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

प्रदेश सरकार और टाटा के बीच हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को पुराने जमाने का प्रशिक्षण देकर उनका वक्त खराब नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार युवाओं को आईटीआई में अत्याधुनिक प्रशिक्षण दिलाएगी ताकि वे प्रशिक्षण पूरा करते ही रोजगार हासिल कर सकें। वे अपने जीवन यापन के साथ ही देश व प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें। योगी रविवार को टाटा टेक्नोलॉजी और राज्य सरकार के बीच हो रहे एमओयू के दौरान बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी ने उच्च गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षक उपलब्ध कराएं हैं। इससे आईटीआई के छात्रों के साथ ही उनके प्रशिक्षकों को भी फायदा मिलेगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि टाटा समूह और राज्य सरकार मिलकर इस परियोजना के जरिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत की है। इससे युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार करने में मदद मिलेगी। इस दौरान व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा, टाटा के एमडी वारेन हैरिस, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

150 आईटीआई के उन्नयन के लिए एमओयू
प्रदेश के 150 राजकीय आईटीआई के उन्नयन के लिए राज्य सरकार एवं टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बीच रविवार को एमओयू हुआ है। यह एमओयू 10 साल के लिए है। इसके तहत चयनित आईटीआई में आधुनिक प्रकृति की मशीनें, उपकरण व सॉफ्टवेयर आदि को स्थापित किया जाएगा। स्मार्ट कक्ष का निर्माण कराया जाएगा। यह मार्च 2023 से शुरू हो जाएगा। परियोजना के तहत 11 नए आईटीआई ट्रेडस तथा 23 शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे।

पुलिस बल में अब तीन गुना महिलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि फोर्स में कहावत है, जितना पसीना ट्रेनिंग में बहेगा, बाद में खून बहाने की नौबत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के मुकाबले वर्तमान में पुलिस बल में तीन गुना महिलाएं हैं। हम नगर विकास के साथ मिलकर सेफ सिटी कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार आपको फोरेंसिक साइंस का प्रशिक्षण भी देगी। उन्होंने किसी अतिथि के साथ दुर्व्यवहार न हो, लोग ट्रैफिक जाम में न फंसे और कोई अराजकता या गुंडागर्दी न हो तो हमें मानना चाहिए कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं।

बेरोजगारी दर घटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मिशन रोजगार के माध्यम से प्रदेश की बेरोजगार दर को 19 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत तक लाने में सफल रही। इसके तहत छह साल में पांच लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। साथ ही 1.61 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार प्राप्त हुआ। इसके अलावा 60 लाख से अधिक नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ा गया।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सेवा से ही हमें संतुष्टि मिलती है। आपसे कई लोग सिफारिश करेंगे। ध्यान रखिएगा कि न्याय के आगे हर रिश्ता बेमानी होता है। डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि आप बिना किसी को रिश्वत दिए मेरिट पर चुने गए हैं। पुलिस बल में वर्तमान बदलाव मुख्यमंत्री का विजन है। ये बल अनुरोध को भी आदेश मानता है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि ये कार्यक्रम मिशन रोजगार का हिस्सा है। बीते पांच वर्षों में पुलिस बल में डेढ़ लाख से अधिक भर्तियां हुई है। अंत में एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *