जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 वर्षीया किशोरी के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है.

हत्या की इस वारदात को मृतका के परिचित ने रस्सी से गला घोंटकर अंजाम दिया था. इसके बाद आरोपी कमल ने अपने भाई रवि के साथ मिलकर शव को कंबल में लपेटा और लाश को ठिकाने लगाने के लिए कानोता बांध में फेंक दिया. 1 फरवरी को कानोता बांध में शव मिलने पर पड़ताल शुरु हुई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.