Thursday , June 1 2023
Home / नोएडा / गाजियाबाद में निर्माणाधीन फैक्ट्री गिरने से कई मजदूर दबे, 2 लोगों की मौत, 10 को निकाला गया सुरक्षित

गाजियाबाद में निर्माणाधीन फैक्ट्री गिरने से कई मजदूर दबे, 2 लोगों की मौत, 10 को निकाला गया सुरक्षित

गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला हदासा हुआ. यहां के लोनी थाना रूप नगर चौकी क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री के निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरा गया. इस वजह से इमारत में काम कर रहे मजदूर लेंटर के नीचे दब गये. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से दबे मजदूर को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम बचाव कार्य में जुट गई है. बता दें कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 6 लोगों को बाहर निकाला गया है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. कुछ लोगों के मलबे में दबे होने बात बताई जा रही है.

क्या कहा पुलिस ने?

बता दें कि फैक्ट्री के निर्माणाधीन भवन का शटर अचनानक गिर गया. इसे लेकर मौके पर पहुंचे डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि यह घटना लगभग शाम 5 बजे की है. उन्होंने बताया कि मदनपाल शर्मा नाम के आदमी का यह सिंगल फ्लोर ब्लिडिंग है जो कि निर्माणाधीन था. इस ब्लिडिंग में अभी छत बनने का काम चल रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि इस निर्माणाधीन भवन की छत गिर गई. डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि मौके पर पहुंच कर तत्काल एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम को बुला लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 6 लोगों को बाहर निकाला गया है जिसमें 4 घायल हैं.

इसके अलावा, जो भी लोग अंदर फंसे हैं उन्हें निकालने की प्रक्रिया जारी है. एनडीआरएफ, लोकल पुलिस, फायर सर्विसेज सब मिलकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक मलबे में दबे लोगों की संख्या 10 से ज्यादा हो सकती है. उन्होंने कहा कि कितने लोग अंदर हैं इसकी पुख्ता जानकारी फैक्ट्री के मालिक से ली जाएगी. इस हादसे को लेकर गाजियाबाद DCP ग्रामीण रवि कुमार ने कहा कि थाना लोनी के रूपनगर चौकी में एक निर्माणाधीन इमारत में लेंटर डाला जा रहा था.

उसी दौरान छत गिर गया जिसमें कुछ लोगों के दबने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ ही मौके पर NDRF की भी टीम मौजूद है और कार्य कर रही है. अभी तक 10 लोग निकले हैं जिसमें 8 लोग घायल हैं और 2 की मृत्यु हो गई है.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *