Monday , March 27 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / 23 दिसंबर को करेंगे नोटबंदी घोटाले का खुलासा, केजरीवाल

23 दिसंबर को करेंगे नोटबंदी घोटाले का खुलासा, केजरीवाल

img_20161212033709

जयपुर : आम आदमी पार्टी की 23 दिसंबर को जयपुर में आयोजित सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश में 8 लाख करोड़ से भी बड़े नोटबंदी घोटाले का खुलासा करेंगे।

 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे तथा प्रदेश के वरिष्ठ नेता डा. विरेंद्र सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि देश में 8 लाख करोड़ से भी ज्यादा बड़ा नोटबंदी घोटाला हुआ है तथा कालेधन, जालीनोट, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के नाम पर आम आदमी का पैसा बैंकों में बंधक बना लिया गया है जिससे अर्थ व्यवस्था का पहिया रूक गया है। 
img_20161019050911
 नोटबंदी के कारण देश को नुकसान
उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के नाम पर बैंकों में पहुंची आम आदमी की गाढी कमाई को फिर किसी उद्योगपति को देने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण व्यापार, उद्योग में जबरदस्त गिरावट के साथ बेरोजगारी बढ़ गई है तथा देश का विकास ठप हो गया है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल नोटबंदी के कारण देश को हुए नुकसान के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए 23 दिसंबर को जयपुर आ रहे है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *