Monday , March 20 2023
Home / Main slide / कोहली ने जमाया रंग, टीम ने दिया भरपूर साथ, भारत की मुठ्ठी में सारा खेल

कोहली ने जमाया रंग, टीम ने दिया भरपूर साथ, भारत की मुठ्ठी में सारा खेल

virat-kohli_1मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है।  भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 481 रन बना लिए हैं। जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके विपरीत इंग्लैंड की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली, जो रूट और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जैक बॉल ने एक विकेट मिला।

टेस्‍ट स्‍कोर के हाल

विराट कोहली (182) और जयंत यादव (72) क्रीज पर हैं। इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने न सिर्फ इंग्लैंड के विशाल स्कोर को पार किया बल्कि उस पर 51 रनों की बढ़त भी ले ली।

स्टम्प्स तक भारत ने सात विकेट खोकर 451 रन बना अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। कोहली और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (124) की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 400 रनों के स्कोर का मजबूत जवाब दिया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *