Home/प्रादेशिक/जानें, अब कब होगा एलयू का दीक्षांत समारोह
जानें, अब कब होगा एलयू का दीक्षांत समारोह
January 5, 20172 Views
लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अब 12 जनवरी के बजाय 14 जनवरी को होगा। दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम मे किस वजह से बदलाव किया गया है इस पर कुछ साफ नहीं कहा गया है।
माना जा रहा है कि राजभवन के निर्देश पर कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में बदलाव के कारण मंगलवार को मुख्य अतिथि का नाम भी तय नहीं हो सका। अब बुधवार को होने वाली कार्य परिषद की बैठक में मुख्य अतिथि के नाम पर विचार होगा।लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पर राजभवन से मुहर लग चुकी थी, लेकिन अब तक चुनाव आचार संहिता लगने की संभावनाओं के चलते मुख्य अतिथि के नाम पर मंथन चल रहा था।
मंगलवार को समारोह की तारीख में भी बदलाव कर दिया गया है। एलयू वीसी प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह अब 14 जनवरी को होगा। समारोह के आयोजन के लिए बुधवार को कार्य परिषद की आपात बैठक बुलाई गई है। इसमें मुख्य अतिथि का नाम तय किया जाएगा।