Monday , March 20 2023
Home / Main slide / रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ी थी ‘गर्लफ्रेंड’, दो दिन तक ऐसे बचाया इस डॉगी

रेलवे ट्रैक पर घायल पड़ी थी ‘गर्लफ्रेंड’, दो दिन तक ऐसे बचाया इस डॉगी

एक डॉगी रेलवे ट्रैक पर दो दिन तक कड़कडा़ती ठंड में चोट‍िल पड़ी थी। दिन में न जाने कितनी ट्रेन उसके ऊपर से गुजरी लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। उसका एक साथी था जिसने दो दिन उसकी रक्षा की, उसे बचाया।

यूक्रेन में हुई इस घटना के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एकsad-girl-lying-on-railway-track-hd डॉगी पांडा अपनी साथी लुसी को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से बचाता है। जैसे ही ट्रेन आती है व उसका सिर नीचे करके रखता है ताकि कोई दुर्घटना न हो जाए।

वहां मौजूद लोग जब उनके पास आए तो पांडा ने उन्‍हें डराने के लिए भौंका भी। पांडा ने लूसी को तब तक प्रोटेक्‍ट किया जब तक कि मदद के लिए कोई आ नहीं गया। आखिरकार लूसी की चोंट सही कर उसे बचा लिया गया।

इन डॉगीज के मालिक को ढूंढ कर उन्‍हें सौंप दिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *