Sunday , April 2 2023
Home / पूर्वांचल / बलिया : 2257 अभ्यर्थियो में बाटे लैपटाप

बलिया : 2257 अभ्यर्थियो में बाटे लैपटाप

unnamed

बलिया । लैपटॉप वितरण योजना के तहत सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में आए 2257 लाभार्थियों को लैपटॉप दिया गया। कुल 3281 छात्र छात्राओं को लैपटॉप दिया जाना था लेकिन 2257 लाभार्थी जीजीआइसी परिसर में उपस्थित होकर अपना लैपटॉप लिए। इसको लेकर पूरे दिन विद्यालय में गहमागहमी रही। पात्र सुबह की विद्यालय पर पहुंच गए जिससे काफी भीड़ रही। लैपटॉप पाकर लाभार्थी काफी खुश नजर आए। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश ¨सह की देखरेख दो पालियों में यह वितरण हुआ। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप लाभार्थियों तक लैपटाप वितरण किया गया जिससे उनमें काफी खुशी रही। यह मेधावी लैपटॉप पाकर मुख्य धारा से जुड़ गए हैं। पहली पाली में 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक सिकंदरपुर, बैरिया व बिल्थरा तहसील के लाभार्थियों को तथा दूसरी पाली में 2:30 से 4:30 बजे तक बलिया सदर, बांसडीह व रसड़ा तहसील के लाभार्थियों को लैपटॉप दिया गया। वितरण व्यवस्था में माध्यमिक शिक्षा विभाग लगा रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीआइसी अतुल तिवारी, अमरनाथ यादव आदि मौजूद थे।
बैरिया : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुदर्शन सिंह इंटरमीडिएट कालेज बहुआरा के कुल 22 छात्र-छात्राओं को लैपटाप मिलने से विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। विद्यालय की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 22 छात्र-छात्राओं को जिविनि ने लैपटाप प्रदान किया। लैपटाप पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *