Monday , March 27 2023
Home / पूर्वांचल / देवरिया / बाइक पेड़ से टकराई, छात्र की मौत

बाइक पेड़ से टकराई, छात्र की मौत

students_1482082596 छितौनी गांव के पास बेकाबू बाइक पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना सुबह आठ बजे के करीब की है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद परिवार गम डूब गया है।
 
तरकुलवा, पथरदेवा निवासी सुनील पासवान पुत्र रामदुलारे कस्बे के एक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। रविवार की सुबह आठ बजे के करीब अपने सहपाठी शिवम के साथ बाइक से धुसवां जा रहा था। छितौनी गांव के पास सड़क किराने एक पेड़ से बाइक टकराई गई। हादसे में सुनील की मौके पर मौत हो गई। जबकि शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक बेकाबू हो गई थी। जिसके कारण हादसा हुआ। परिवार के लोग सुनील को लेकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवम को पीएचसी के बाद जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। रामदुलारे पासवान जंबू में सब्जी का कारोबार करते है। कुछ दिन पहले ही वह घर आए थे। हादसे की जानकारी जब परिवार में हुई तो कोहराम मच गया। गांववालों के साथ इकलौती बहन और मां जिला अस्पताल पहुंची। जहां सब कुछ खत्म हो चुका था। बेटे की मौत सुनकर मां गम में डूब गई। अस्पताल पर शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *