Monday , March 20 2023
Home / Breaking News / स्टंट करते हुए अभिनेता के पेट में घुसी तलवार, मौके पर ही मौत

स्टंट करते हुए अभिनेता के पेट में घुसी तलवार, मौके पर ही मौत

sword1स्टंट करते हुए अभिनेताओं की एक छोटी सी गलती उनकी जान ले लेती है। अगर वो कामयाब रहते हैं तो उन्हें ताली वरना मौत ही मिलती है।

जापान में एक नाटक के रिहर्सल के वक्त हुई दुर्घटना में एक अभिनेता की मौत हो गई। मृतक घटना के समय समुरई लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली तलवार के साथ रिहर्सल कर रहा था। 
मृतक का नाम डायगो कैशिनो (33) है। थिएटर में नाटक के मंचन से पहले सभी नाटककर्मी रिहर्सल कर रहे थे। तभी ये हादसा हुआ।
हादसे में समुरई तलवार अभिनेता के पेट के आर-पास हो गई। टोक्यो पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। वो तलवार के बारे में भी जांच करेगी कि इतना धारदार हथियार नाटक समूह को मिला कैसे। डायगो कैशिनो इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनकी मौत अस्पताल में हुई। कुछ समय पहले ऐसे ही एक मामले में ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर समुरई तलवार से हमला कर दिया था।
 इसी साल फरवरी के पहले हफ्ते में 27 साल के इटैलियन ऐक्टर रफेयल शूमाकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। फांसी का सीन करते हुए मामला बिगड़ गया और उन्हें कोमा में भर्ती कराना पड़ा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *