Friday , December 1 2023
Home / अन्तर्राष्ट्रीय / भारतीय पारी 250 रन के पार, केएल राहुल और केदार जाधव ने संभाला मोर्चा

भारतीय पारी 250 रन के पार, केएल राहुल और केदार जाधव ने संभाला मोर्चा

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने के एल राहुल के शानदार शतक की बदौलत तीन विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के स्कोर 60 रन से आगे खेलने उतरी भारत की प्रारंभिक जोड़ी ने दिन के पहले सेशन में सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की। राहुलkl-rahul_1482046226 और पार्थिव ने विकेट के लिए 186 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी पूरी की। इस दौरान केएल राहुल ने 86 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह सीरीज में उनका पहला अर्धशतक था है। इसके बाद पार्थिव ने भी 84 गेंद में सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *