Monday , October 2 2023
Home / Breaking News / वुहान से पहली वाईफाई सुविधा युक्त उड़ान

वुहान से पहली वाईफाई सुविधा युक्त उड़ान

‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस’ के एक सूत्र ने कहा कि कंपनी सोमवार से आधिकारिक रूप से मध्य चीन के शहर वुहान और सिडनी के बीच उड़ान के दौरान विमान में वाईफाई (इंटरनेट सुविधा) उपलब्ध कराएगी।

img_20170219183909

वुहान में इस विमानन कंपनी की सहयोगी इकाई से संबद्ध, मी शियाओलिंग ने कहा कि वुहान से यह पहली उड़ान है, जिसमें यात्रियों को इंटरनेट सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी उड़ान के दौरान मोबाइल फोन बंद रहने चाहिए। 
कंपनी के अनुसार, यात्रियों को पहले ही यह सुविधा आरक्षित करा लेनी चाहिए, क्योंकि प्रत्येक उड़ान पर यह सुविधा 100 यात्रियों तक सीमित है। विमानन कंपनी ने जनवरी में वुहान-सिडनी के बीच उड़ान शुरू की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *