Monday , October 2 2023
Home / Breaking News / बलिया : सडक नही तो वोट नहीं बलिया में मतदान का बहिष्कार

बलिया : सडक नही तो वोट नहीं बलिया में मतदान का बहिष्कार

सोनू पाठक, बलिया । आजादी के बाद भी आजतक कई सरकारे आई और गई लेकिन  बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के दक्षिण बसे गावों में विकास की किरण नही पहुची ।  बलिया सदर विधान सभा के नवका गांव,बबुरानी,जवही नई बस्ती,राजपुर-एकौना,नेम छपरा,बजरहा, उदवन छपरा, हँस नगर के गांव में सड़क का निर्माण नही होने से ग्रामीणों ने शानिवार के दिन बैठक की।सड़क निर्माण न होने के कारण मतदान बहिस्कार का निर्णय लिया। IMG-20170218-WA0089

गांव वालो को राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ने के लिए काफी डिक्ट का सामना करना पड़ता है। बाढ़ के दिनो मे बच्चो का पठन पाठन व रोगियो को समस्या के साथ नाव दुर्घटना की समस्याए हमेशा बनी रहती है जिला अधिकारी मुख्य निर्माण अधिकारी,उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद आज तक 7दशक ब्यतीत होने के बाद भी सड़क निर्माण नही होने से उनका धैर्य आज टूट गया।और मतदान बहिस्कार का निर्णय लिया। बैठक मे नरेन्द्र सिंह,दिनेश यादव ,मनोज तिवारी,श्रीभगवान यादव,दीनानाथ ओझा,राम जी पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *